दिल्ली स्थित नेपाली राजदूत को सीमा के बिभिन्न समस्याओ से अवगत कराया
माला मिश्रा बिराटनगर । मोरंग व्यपार संघ का नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश मुंदड़ा नई दिल्ली स्थित भारत के लिए नेपाली राजदूत नीलाम्बर आचार्य , डिप्टी चीफ ऑफ मिशन भरत कुमार रेग्मी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर प्रदेश 1 के कारोबारियों का बिभिन्न समस्या से अवगत कराया । श्री मुंदड़ा ने अधिकारी द्वय से जोगबनी फारबिसगंज सड़क मार्ग का जर्जर अवस्था , मीरगंज पुल का वर्षो से जर्जर हालत तथा इस कारण से मालवाहक ट्रकों को हो रहे परेशानी तथा जोगबनी नाका का बिभिन्न समस्याओ के ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसका समाधान हेतु पहल के लिए अनुरोध किया । श्री मुंदड़ा ने हिंदुस्तान को बताया कि राजदूत के ओर से कारोबारियों के बिभिन्न समस्या के समाधान हेतु पहल का आश्वासन देने की बात कही है