अस्वभाविक तरकारी मूल्य वृद्धि पर कालिमाटी तथा बल्खु तरकारी बाजार में अनुगमन
१९ जुलाई, काठमांडू ।

सरकार ने काठमांडू उपत्यका के अन्दर तरकारी का मूल्य अस्वभाविक रुप में बढते हुये देखकर जनता के शिकायत पर कालिमाटी तथा बल्खु स्थित तरकारी बजार में अनुगमन किया है ।
वाणिज्य, आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग का निरीक्षण अधिकृत के नेतृत्व में आज सुबह ४ बजे से उक्त तरकारी बजार में अनुगमन किया गया है । विभाग का महानिर्देशक योगेन्द्र गौचन ने जानकारी दिया कि अनुगमन के लिये दो टोली को लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि राजधानी में बडे बडे तरकारी बजार में नियमित तरकारी आपूर्ति होने के बाबजूद भी अस्वभाविक रुप से मूल्य वृद्धि के कारण अनुगमन किया गया है ।
विभाग के महानिर्देशक गौचन ने बताया कि जो व्यापारी तरकारी खरीद का बिलबिजक नहीं दिखा रहा उसके ऊपर कारबाई किया जाय । उपभोक्ता को ठगी से बचाने के लिये और सुपथ मूल्य में सामान प्राप्त होने के लिये इस प्रकार का कदम उठाया जा रहा है ।