Fri. Mar 29th, 2024

ओली सरकार ! भैंस के आगे बीन बजाये भैंस रहे पगुराई : प्रदीप यादव (सांसद)

बीरगंज,१३ अगस्त | वर्तमान केपीशर्मा ओली नेतृत्व में रहे सरकार को एक सांसद् ने कटु आलोचना करते हुए ‘भैस’ का संज्ञा दिया है । इसतरह सरकार की आलोचना करनेवाले सांसद् है– प्रदीप यादव, जो पर्सा–१ से निर्वाचित हैं । मंगलबार आयोजित संसद् बैठक में लोकसेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संबंधी प्रसंग में बोलते हुए उन्होंने ओली सरकार को ‘भैस’ के साथ तुलना की है ।
सभा में बोलते हुए सांसद् यादव ने कहा– ‘राणा काल से पंचायती व्यवस्था तक गुलामी की जीवन जीने के लिए बाध्य मधेसी, दलित, आदिवासी और जनजाति को गणतान्त्रिक संविधान को प्रयोग करते हुए बर्तमान शक्तिसाली सरकार ने ‘गुलाम’ बनाने की प्रयास की है । लोकसेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विभेदकारी विज्ञानपन के विरुद्ध महिनों से सड़क और सदन संघर्ष हो रहा है, तब भी सरकार अनदेखा कर रही है ।’ सभामुख मार्फत सरकार को ध्यानाकर्षण कराते हुए उन्होंने आगे कहा– ‘सभामुख महोदय ! यह सरकार भैस की तरह ही हो गया है । भैसे के आगे कितने भी विन बजाए, भैस करे पघुराई, ऐसी हो हो गई है सरकार ।’
सांसद् यादव ने कहा कि राज्य व्यवस्था तथा सुशासन समिति ने संविधान के विपरित लोकसेवा आयोग द्वारा प्रकाशित विभेदकारी विज्ञान को रद्द करने के लिए निर्देशन दिया है, लेकिन अभी तक सरकार एवं आयोग नहीं सुन रही है ।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: