Thu. Mar 28th, 2024

५ सेपटेम्बर, काठमांडू ।



तत्कालीन नेकपा एमाले का सभासद् डोलबहादुर (डीबी) कार्की को पुनः हिरासत में लिया गया है ।
कार्की को आज गुरुवार नेपाल प्रहरी के केन्द्रीय अनुसन्धान ब्यूरो (सिआइवी) की टोली ने हिरासत में लिया है ।
सिआइवी ने जानकारी दिया कि कार्की को अदालत के आदेश कार्यान्वयन करने के क्रम में हिरासत में लिया गया है । उनके ऊपर (पुराना मुद्दा) प्रहरी में जागिर लगाने के नाम पर पैसा वसूलने का आरोप सहित अदालत ने ६ महीना कैद का सजा सुनाया था ।
सिआइवी का प्रवक्ता दिपक रेग्मी ने जानकारी दिया कि इससे पहले तत्कालीन एमाले के तरफ से सभासद रहते आ रहे कार्की को २०७६ में हिरासत में लिया था ।
उसके बाद कार्की ५ लाख धरौटी देकर चैत में रिहा हुआ था पर उसका नाम प्रहरी के फरमर सूची में था । उसी समय कार्की के साथ ब्रम्हानन्द उदास को भी हिरासत में लिया गया था ।



About Author

यह भी पढें   2024 का पहला चंद्रग्रहण आज आइए जानें सूतक लगेगा या नहीं
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: