Fri. Mar 29th, 2024

इन्द्रावती में बस दुर्घटना में हुए मृतकों की पहचान हो गयी है, ११ की मृत्यु ५८ घायल

काठमाडौं- सिन्धुपाल्चोक के इन्द्रावती गाउँपालिका-१० में हुई बस दुर्घटना हुए मृतकों की पहचान हो गयी है|  इस दुर्घटना में १०लोगों कि मृत्यु तथा ५८ लोग घायल हुए हैं । घायल को काठमाडौं स्थित ट्रमा सेन्टर और त्रिवि शिक्षण अस्पताल तथा धुलिखेल अस्पताल में उपचार हो रहा है। मृतक में अभी भी एक कि पहचान होना बांकी है |



नेपाली सेना के ‘एमआई-१७’ हेलिकोप्टर से १३ १३ लोगों को और निजी वायुसेवा प्रदायक कम्पनी के एक हेलिकोप्टर से १० घायल को उपचार के लिये काठमाडौं लाया गया है।

घटनास्थल में घायल यात्री कि संख्या ज्यादा होने के कारण उद्धार होने क्रमजारी है |

दुर्घटना में ११ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। मृतक में काभ्रे बनेपा के केदार महाजु, इन्द्रवती गाउँपालिका-९ के हिरा श्रेष्ठ और विनोद लम्साल, इन्द्रावती गाउँपालिका के ही रितेस आचार्य और काभ्रे पाँचखाल की संगिता पुरकोटी हैं। महाजु बस के चालक भी इसीमे है।

इसीप्रकार ुनादेवी लम्साल, गणेश तामाङ, सुमित पुर्कुटी, सुभास अधिकारी और मिना मगर कि भी मृत्यु हो गई है।

इन्द्रावती गाउँपालिका-९, सिपाटार से काठमाडौं के लिये प्रस्थान हेलम्बु यातायात का बा२ख २७१५ नम्बर का बस दुर्घटना में पराहै।बस सडक से करिब २ सौ मिटर निचे गिरा है। बस में अधिकांश यात्री दसैं मनाकर काठमाडौं लौट रहे थे।

घायलों की लिस्ट

 

 



About Author

यह भी पढें   मुगु में जीप दुर्घटना... दो की मृत्यु, चार घायल
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: