Fri. Mar 29th, 2024

१३ गते कार्तिक से फिर से अनशन पर बैठेंगे डा. गोविन्द केसी

१४ अक्टुबर, काठमांडू । डा. गोविन्द केसी ने बताया कि हमारी मांग पूरा नहीं हुयी है इसलिये कार्तिक १३ गते से फिर से अनशन पर बैठेंगे । उन्होंने अपनी मांग पूरा करने के लिये कार्तिक ८ गते तक अर्थात् ११ दिन का अल्टिमेटम दिया है ।
सोमवार टिचिङ हस्पिटल महाराजगञ्ज में पत्रकार सम्मेलन कर डा. केसी ने बताया कि हमारे साथ सरकार ने विगत में सम्झौता कार्यान्वयन होने की बात बताई थी । परन्तु अभी तक कार्यान्वयन नहीं हुआ है ।
डा. केसी ने चिकित्सा क्षेत्र में सुधार, नियुक्ति प्रणाली में दलीय भागबण्डा अन्त, विभिन्न आयोग द्वारा दोषी ठहर होने पर कारबाई, अबैध शुल्क लेने पर निजी मेडिकल कलेज के सञ्चालक को कारबाई इत्यादि मांग रखे हैं ।
त्रिवि शिक्षण अस्पताल के सेवा से अवकास प्राप्त डा. केसी अब कहां अनशन पर बैठेंगे इसके लिये खुलासा नहीं हो पाया है । उनका कहना है कि मैं नेपाली हूं नेपाल के किसी भी स्थान में बैठकर अनशन कर सकता हूं । उन्होंने बताया कि अखण्ड नेपाल के हित के लिये मैं जहां भी अनशन पर बैठूं नेपाली जनता मुझे सहयोग करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: