Thu. Mar 28th, 2024

नेपाली भूमि ‘कालापानी’ को भारत ने अपनी ओर किया है, जो आपत्तिजनक हैः थापा

काठमांडू, ५ नवम्बर । राप्रपा के अध्यक्ष तथा पूर्व उपप्रधानमन्त्री कमल थापा ने कहा है कि कालापानी नेपाली भूमि हैं, लेकिन नक्सा में भारत ने उसको अपनी ओर किया है, जो आपत्तिजनक है । उन्होंने कहा है कि भारतीय कमद को सशक्त प्रतिवाद करना आवश्यक है ।
उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा है– ‘कालापानी, लिपुलेख नेपाल की अविभाज्य भूमि है । भारत ने उक्त भूभाग अनधिकृत रुप में अपनी कब्जा में लिया है, जिसमें नेपाल ने निरन्तर विरोध किया है । हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी नयां नक्सा में दिखने को मिलता है कि उक्त भू–भाग भारत की ओर है । यह आपत्तिजनक है, अस्वीकार हैं ।’ प्रधानमन्त्री को ध्यानाकर्ष कराते हुए अध्यक्ष थापा ने कहा है कि इसमें सरकार की ओर से तत्काल सशक्त प्रतिवाद करना चाहिए ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: