Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

वीरगन्ज में बालिका सम्मेलन, बालविवाह तथा दहेज विरुद्ध अभियान चलाने का निर्णय

१५ दिसम्बर, वीरगञ्ज । पाँचबुँदे वीरगञ्ज घोषणापत्र जारी करते हुये वीरगञ्ज में आयोजित बालिका सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सम्मेलन ने बाल विवाह और दहेज प्रथा विरुद्ध शून्य सहनशीलता अपनाने का निर्णय किया है ।
घोषणापत्र में प्रदेश २ का अर्थ राज्यमन्त्री उषा यादव, प्रदेश सभा सदस्य, गाउँपालिका उपप्रमुख, वडा अध्यक्ष, विभिन्न संघ संस्था का प्रतिनिधि, बालिका का प्रतिनिधि इत्यादि ने हस्ताक्षर किया है ।
घोषणापत्र में बाल विवाह और दहेज कुप्रथा विरुद्ध शून्य शहनशीलता अपनाने, अगर कहीं हो रहा है तो उसके बिरुद्ध आवाज उठाना है । ऐसे कुप्रथा विरुद्ध का कानुन पालन करने और कराने, पालिका स्तरीय कार्यविधि, योजना निर्माण तथा अभियान सञ्चालन करने का उल्लेख है । साथ ही पालिका स्तर में किशोरी समूह, बाल क्लब, सञ्जालों को मजबुतीकरण तथा क्षमता विकास में जोड देना है । ऐसे कु–प्रथा का दुरुत्साहन करने वाले तत्वों को निराकरण कर आपसी समन्वय करने के विषय भी घोषणपत्र में समेटा गया है ।
वीरगन्ज के त्रिजुद्ध मावि में आयोजित इस कार्यक्रम में पर्सा जिला के विभिन्न पालिका से बालिकाएं सहभागी हुयी थी । बाल विवाह तथा दहेजप्रथा जैसे कुप्रथा को अन्त करने के लिये इस कार्यक्रम में इसके विभिन्न पहलुओं पर दृष्टि डाली गई । एक विशेष नारा का इस कार्यक्रम में आह्वान किया गया – विवाह के लिये कोई जल्दवाजी नहीं, पहले बेटी का भविष्य बनावें ।

यह भी पढें   आज और कल बच्चों की दी जा रही विटामिन ए

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *