Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

पर्यटन वर्ष २०२० का उद्घाटन समाराेह दशरथ रंगशाला में, कई रुट सार्वजनिक सवारी के लिए बंद

काठमाडौँ ।

 

सरकार  राष्ट्रीय महोत्सव के रुप में  नेपाल भ्रमण वर्ष २०२० को बुधबार अर्थात सन् २०२० जनवरी १ तारीख (पुस १६ गते) से शुरु कर रही है। काठमाडौँ के दशरथ रङ्गशाला में भव्य समारोह के बीच भ्रमण वर्ष की औपचारिक शुभारम्भ की जाएगी ।

उद्घाटन समारोह काे ध्यान में रखकर  महानगरीय ट्राफिक प्रहरी महाशाखा ने राजधानी के विभिन्न स्थान का सडक प्रयोग न कर वैकल्पिक रुट प्रयोग करने का आग्रह किया है।

दिन के समय में ठमेल से रैली निकल कर रंगशाला तक जाएगी इसलिए थापाथली, त्रिपुरेश्वर, कालिमाटी, शहिद गेट, जमल, केशरमहल क्षेत्र में अत्यावश्यक सवारी साधन के अलावा अन्य सवारी साधन नही चलेगी इसे वैकल्पिक रुट प्रयोग करने का अनुरोध किया गया है ।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 6 नवंबर 2025 गुरुवार शुभसंवत् 2082

अपराह्न ४ बजे से शुरु हाेने वाले उद्घाटन समारोह का औपचारिक कार्यक्रम पाँच घण्टा तक चलेगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *