पुलचाैक में शंकास्पद वस्तु मिला
ललितपुर । ललितपुर के पुल्चोक में शंकास्पद वस्तु मिला है। शनिबार सुबहऔ पुल्चोक र गाभल के बीच में शंकास्पद वस्तु मिलने की जानकारी प्रहरी ने दी है।
महानगरीय प्रहरी परिसर ललितपुर के अनुसार पैक की अवस्था में तार के साथ शंकास्पद वस्तु मिला है । बम हाेने की आशंका की जा रही ह् । डिस्पाेजल टाेली घटनास्थल पर पहुँच चुकी है ।




