गुट–उपगुट समाप्त नहीं होगी तो कांग्रेस समाप्त होगीः कोइराला
काठमांडू, १३ जनवरी । नेपाली कांग्रेस की नेतृ तथा पूर्व मन्त्री सुजाता कोइराला ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस पार्टी के अन्दर व्याप्त गुट–उपगुट समाप्त नहीं होगी तो पार्टी ही समाप्त होने की सम्भावना है । गिरिजाप्रसाद कोइराला फाउण्डेशन भक्तपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को आइतबार सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसी चेतावनी दी है ।
नेतृ कोइराला को मानना है कि कांग्रेस कमजोर होने की प्रमुख कारण ही पार्टी के अन्दर व्याप्त गुट–उपगुट है । नेतृ कोइराला ने यह भी कहा है कि देश की सीमा अतिक्रमित हो रही है, उसके विरुद्ध भी पार्टी को सशक्त आवाज उठानी चाहिए । उन्होंने कहा– ‘आज सीमा अतिक्रमण हो रहा है, पड़ोसी देश हमारी सार्वभौमिकता के ऊपर हस्तक्षेप कर रही है, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है ।’
कार्यक्रम में डा. विश्व पौडेल ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए अमेरिकी सहयोग कार्यक्रम एमसीसी आवश्यक है । कार्यक्रम में पूर्वराजदूत जयराज आचार्य, कांग्रेस भक्तपुर जिला सभापति दुर्लभ थापा, फाउण्डेशन भक्तपुर अध्यक्ष विदूरमानसिंह बस्नेत आदि वक्ताओंने अपना–अपना विचार प्रस्तुत किया ।

