Fri. Mar 29th, 2024

सीमा सुरक्षा को मजबुत बनाया गया हैः सशस्त्र प्रहरी महानिरीक्षक खनाल

२३ जनवरी, काठमांडू । सशस्त्र प्रहरी बल का महानिरीक्षक शैलेन्द्र खनाल ने बताया कि सीमा सुरक्षा को मजबुत बनाया गया है । उन्होंने बताया कि देश के सीमाना के रक्षार्थ तराइ से हिमाल तक सीमा सुरक्षा को मजबुत बनाया गया है ।
सशस्त्र प्रहरी बल के १९ वें स्थापना दिवस को सम्बोधन करते हुये आईजीपी खनाल ने कहा कि ‘सीमाना में गण, गुल्म और बीओपी के माध्यम से सीमा सुरक्षा को मजबुत और व्यवस्थित बनाया जा रहा है । जिसके सभी सुरक्षा और स्थानीय निकाय के समन्वय और सहकार्य में हमें मिला उत्तरदायित्व तथा जिम्मेवारी पूर्ण करते आ रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि कार्यादेश अनुसार संगठन द्वारा आधुनिक प्रविधि के प्रयोग कर सुरक्षा को आधुनिकीकरण एवं विशिष्टिकरण आगे बढाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया को दीर्घकालीन रुप में मजबुत बनाने के लिये सांगठनिक संरचना परिवर्तन कर कल की आवश्यक्ता को देखते हुये गृह मन्त्रालय के पहल में ७७ जिला में सशस्त्र प्रहरी का सुविधा होना चाहिये ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: