पत्नी ने की प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

हिमालिनी प्रतिनिधि , बिराटनगर
प्रेमी से मिलकर पति का हत्या में संलग्न एक महिला को मोरंग पुलिस ने गिरप्तार किया है । 1 नंबर प्रदेश के मोरंग पुलिस के अनुसार मोरंग जिला के कटहरी वार्ड 7 निवासी 45 वर्षीय विकास सरदार का हत्या के मामले में पत्नी दयावती सरदार , बद्री सरदार , ललन सरदार, मुकेश सरदार को पुलिस ने गिरप्तार कर पत्रकार सम्मेलन कर सार्वजनिक किया ।बेलवारी पुलिस 20 जनवरी को एक पानी के गड्ढे से शव बरामद किया था । सर पर चोट के निशान रहने के कारण हत्या का अंदेशा जताते हुए अनुसन्धान जारी रखा था । हत्या के बाद हत्यारा द्वारा गड्ढे में डूबने से मौत होने की बात कह रहा था । मोरंग पुलिस ने अनुसंधान में पाया कि अपने प्रेमी के साथ मिलकर अन्य सहयोगी के साथ उक्त महिला ने घटना का अंजाम दिया था । बताया जाता है कि उक्त महिला का शराब दुकान है जहाँ उसका संबंध एक युवक से हो गया । पति को जानकारी होने के बाद पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घटना का अंजाम दिया ।

