अज्ञात युवक का शव बरामद

हिमालिनी प्रतिनिधि बिराटनगर
1 नंबर प्रदेश के मोरंग सुनसरी सीमा पर अवस्थित दुहबी केशलिया नदी के समीप एक युवक का शव बरामद हुआ है । शव का पहचान नही हो सका है ।चेहरा पर कई जख्म के निशान है । पुलिस को अंदेशा है अंदाजी 25 वर्षीय युवक का आपसी दुश्मनी के तहत मार कर फेके जाने जैसा प्रतीत होता है ।सुनसरी एसपी यज्ञबिनोद पोखरेल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है
है कि युवक के शरीर पर कपड़ा नही था । घटनास्थल के समीप ईंट मिले जिसमे खून लगा हुआ व मोफलर फटे हुए पाए गए है ।शव को पोस्टमार्टम हेतु धरान स्थित बीपी कोइराला स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान अस्पताल भेजा है । पुलिस मामले का अनुसन्धान कर रहा है ।

