क्या रुपन्देही ओमसतिया महाेत्सव में आएँगे निरहुवा और आम्रपाली ?
रुपन्देही के ओमसतिया में दूसरा ओमसतिया कला संस्कृति खेलकूद उद्याेग व्यापार तथा कृषि प्रवर्धन महाेत्सव मनाया जाएगा । यह महाेत्सव माघ २४ से ४ गते फाल्गुन तक मनाया जाएगा । इस महाेत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम कुश्ती आदि का आयाेजन किया जाएगा ।खबर के अनुसार इस बार कार्यक्रम में भाेजपुरी सिनेमा के प्रसिद्ध नायक निरहुवा और नायिका आम्रपाली काे बुलाया जाएगा ।


