Thu. Mar 28th, 2024

१२ फरवरी, काठमांडू ।



चीन में महामारी के रुप में फैल रहा कोरोना भाइरस के संक्रमण को स्वास्थ्य संगठन (डब्लुएचओ) ने आधिकारिक नाम दिया गया है । अब कोरोनाभाइरस के संक्रमण को कोभीड–नाइनटिन कहा जायेगा ।

डब्लुएचओ ने बताया कि इस भाइरस संक्रमण विश्व के लिये एक बहुत बडी चुनौती है । इसको रोकने के लिये अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है ।

मंगलवार जेनेभा में एक पत्रकार सम्मेलन में बातचीत करते हुये डब्लुएचओ का प्रमुख तेद्रोस आधानोम घेब्रेइसस ने बताया कि हमने इस रोग का नाम कोभीड—नाइनटिन दिया है ।

तेद्रोस के अनुसार कोभीड–नाइनटिनमा ‘सीओ’ का अर्थ कोरोना, ‘भीआई’ का अर्थ ‘भाइरस’ और ‘डी’ का अर्थ डिजिज (रोग) है । १९ का अर्थ यह रोग शुरुवात होने का वर्ष है । यह रोग सन् २०१९ के डिसेम्बर ३१ को सबसे पहले पता चला था ।



About Author

यह भी पढें   तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नेपाल भारत संस्कृत सम्मेलन का भव्य समुद्घाटन
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: