चीन से लाये गये नेपालियों में कोरोना भइरस नहीं : स्वास्थ्य मन्त्रालय
१९ फरवरी, काठमांडू । स्वास्थ्य मन्त्रालय ने स्पष्ट करते हुये कहा कि चीन से लाये गये नेपालियों में कारोना भाइरस नहीं पाया गया । मन्त्रालय बताया कि चीन से लाये गये नेपाली व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करने बाद पता चला है कि किसी भी व्यक्ति में कोरोना का असर नहीं है । सभी स्वस्थ्य हैं ।
बुधवार मन्त्रालय द्वारा मन्त्रालय में ही पत्रकार सम्मेलन कर प्रवक्ता महेन्द्र श्रेष्ठ ने जानकारी दिया कि फागुन ४ गते चीन के वुहान से लाये गये १७५ व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण क्रम में किसी में भी कोरोना भाइरस का संक्रमण नहीं मिला है ।
मन्त्रालय ने जानकारी दिया कि कोरना भाइरस नहीं फैलनै देने के लिये सरकार निगरानी कर रही है और इस रोग से बचने के लिये आवश्यक तैयारी भी कर रही है । सरकार ने गत फाल्गुन ४ गते चीन से १७५ नेपाल का उद्धार कर भक्तपुर में रखी है ।



