Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

नेपाल के लिए  नवनियुक्त भारतीय राजदूत विनयमोहन क्वात्रा का नेपाल आगमन

काठमाडौं ।

नेपाल के लिए  नवनियुक्त भारतीय राजदूत विनयमोहन क्वात्रा नेपाल आ चुके हैं।

गत महीना जनवरी ३० में भारतीय विदेश मन्त्रालय ने क्वात्रा काे नेपाल के लिए  राजदूत नियुक्त करने का निर्णय किया गया था ।

तीन दशक से भारतीय विदेश सेवा में रहे क्वात्रा इससे पहले संयुक्त राष्ट्रसंघ, अमेरिका, चीन, फ्रान्स आदि देशाें में काम का अनुभव है ।

क्वात्रा इससे पहले २००६ से २०१० तक नेपाल स्थित सार्क सचिवालय में व्यापार, अर्थव्यवस्था और वित्त व्यूरो प्रमुख के रुप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं ।

यह भी पढें   आज और कल बच्चों की दी जा रही विटामिन ए

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *