Wed. Apr 23rd, 2025

सभासद श्रीवास्तव द्वारा व्यक्तिगत रुप से गरीबों के लिए मुफ्त में भोजन की व्यवस्था

मनोज बनैता, सिरहा, ३० अप्रिल ।

प्रदेश २ के प्रदेशसभा सदस्य मदन सेन श्रीवास्तव अपने निजी खर्च  मे दो वक्त (सुबह-शाम) के लिए भोजन की ब्यवस्था की है । लॉकडाउन की वजह से बिपन्न मजदूरों पर रोजगार का संकट छाया हुआ है और उन्हें खाने-पीने के लाले पड़े हुए हैं । फैक्ट्रियां, दुकानें, ढाबे बंद हुए तो इनके पास काम नहीं रह गया है । ऐसी हालात में सभासद श्रीवास्तब द्वारा चलाया गया यह “हंगर रिलिफ” मुहिम को लेकर स्थानीय लोग बहुत उत्साहित दिख रहे हैं । सांसद श्रीवास्तव ने कहा कि भोजन सुखीपुर परिसर में परोसा जाएगा। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को जकड़ लिया है । नेपाल में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बैशाख २५ गते तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है । इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर गरीबों, मजदूरों और बेघरों पर पड़ रहा है । रोजगार छिनने से इन लोगों को खाने तक की दिक्कत हो रही है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *