राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में जाकर सांसद् यादव ने किया अपहरण संबंधी निवेदन पंजीकरण
काठमांडू, ३० अप्रील । जनता समाजवादी पार्टी के सांसद् डा. सुरेन्द्र यादव ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग में अपहरण संबंधी निवेदन पंजीकरण किए हैं । बिहीबार आयोग जाकर उन्होंने सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी के सांसद् महेश बस्नेत, किसन श्रेष्ठ और पूर्व पुलिस आईजीपी सर्वेन्द्र खनाल विरुद्ध मानव अधिकार आयोग में अपहरण संबंधी निवेदन दिया है ।
अपने निवेदन में उन्होंने दावा किया है कि उनको महोत्तरी जिला से अपहरण कर उन लोगों ने काठमांडू लाया है । उन्होंने आयोग से कहा है कि उनकी जीवन रक्षा किया जाए और घटना के संबंध में निष्पक्ष छानबिन किया जाए । गत वैशाख १० गते बस्नेत, श्रेष्ठ और खनाल ने सांसद् डा. यादव को महोत्तरी से काठमांडू लाए थे, उक्त घटना को राजनीतिक वृत्त में अपहरणकाण्ड के रुप में चर्चा हो रही है । समाजवादी पार्टी संबंद्ध नेताओं का कहना है कि प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के ही निर्देशन में डा. यादव को अपहरण किया गया है ।
स्मरणीय है, इससे पहले डा. यादव तथा समाजवादी पार्टी ने नेपाल पुलिस और सरकारी वकिल कार्यालय में भी मुद्दा पंजीकरण के लिए प्रयास किया था, लेकिन दोनों कार्यालय की ओर से उक्त मुद्दा अस्वीकार किया गया था ।
