संचार माध्यमों के प्रति प्रधानमन्त्री ओली आक्रोशित, कहा– संचार माध्यमों के कारण देश अस्थिरता की ओर
काठमांडू, १ मई । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली संचार माध्यामों के प्रति आक्रोशित दिखाई दिए हैं । उनका मानना है कि संचार माध्यम और सामाजिक संजाल के कारण आज देश अस्थिरता की ओर जा रही है । १३१वें अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर एक भीडियो सन्देश जारी करते हुए उन्होंने संचार माध्यमों को ऐसा आरोप लगाया है ।
प्रधानमन्त्री ओली ने अपने सन्देश में धमकीपूर्ण भाषा में कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति वर्तमान परिस्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं तो नेपाल सरकार, नेकपा के कार्यकर्ता और नेपाली जनता इसको कदापि स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं । उन्होंने आगे कहा है– ‘आज नेपाल के कुछ संचार माध्यम, सामाजिक संजाल स्थिरता, स्थायित्व और विकास के विरुद्ध दिखाई दे रहे हैं, देश को अस्थिरता की ओर ले जाने की प्रया कर रहे हैं । आज सम्पूर्ण नेपाली जनता और पूरे विश्व कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ रहे हैं । दूसरी ओर ऐसी कठिन परिस्थिति को उपयोग कर अस्थिरता के लिए प्रयास हो रहा है, जो दुःखद है ।’
प्रधानमन्त्री ओली ने आगे कहा है– ‘अपने छोटी–मोटी स्वार्थ अथवा गलत उद्देश्य के साथ अगर कोई इस परिस्थिति को बिगाड़ना चाहते हैं सरकार, नेकपा के कार्यकर्ता, आम जनता के लिए स्वीकार्य नहीं है । इसतरह की प्रयास को सफलता नहीं मिलेगी, मैं आश्वस्त करना चाहता हूँ ।’ प्रधानमन्त्री ओली को कहना है कि आज हर कोई को सम्पूर्ण शक्ति कोरोना विरुद्ध केन्द्रित करना चाहिए ।