चिनियां राजदूत द्वारा नेकपा के शीर्ष नेताओं के साथ भेटवार्ता
काठमांडू, १ मई । सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी आन्तरिक विवाद में है । राजनीतिक वृत्त में यहां तक चर्चा हो रही है कि यह पार्टी जल्द ही विभाजन की ओर जाएगी । ऐसी ही पृष्ठभूमि में नेपाल के लिए चिनियां राजदूत हौ यान्छी ने नेकपा के शीर्ष नेताओं के साथ विचार–विमर्श शुरु की है । उन्होंने नेकपा के शीर्ष नेताओं के साथ अलग–अलग भेटवार्ता की है ।
भेटवार्ता के ही दौरान शुक्रबार राजदूत यान्छी ने नेकपा के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल के साथ उनके ही निवास खुमलटार में जाकर भेटवार्ता की है । प्रचण्ड के साथ भेटवार्ता सम्पन्न होने के बाद वह तत्काल दूसरे नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री माधवकुमार नेपाल से भेट करने के लिए कोटेश्वर पहुँच गई थी । स्मरणीय है, बिहीबार प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली और राजदूत यान्छी के बीच भेटवार्ता हुई थी ।
नेकपा से संबंद्ध नेताओं को कहना है कि भेटवार्ता के दौरान कोरोना वायरस और उससे सिर्जित परिस्थिति, नेपाल में कोरोना वायरस नियन्त्रण संबंधी उपाय आदि के बारे में चर्चा हुई है । साथ में दो देशों की आपसी संबंध को लेकर भी चर्चा हुई है । लेकिन राजनीतिक वृत्त में इस भेटघाट को नेकपा की आन्तरिक राजनीतिक विवाद से जोड़कर भी देखा जा रहा है ।