Tue. Apr 29th, 2025

प्रेस स्वतन्त्रता कुण्ठित करने का प्रयास जारी हैः देउवा

काठमांडू, ३ मई । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सभापति शेरबहादुर देउवा ने कहा है कि वर्तमान सरकार की ओर से प्रेस स्वतन्त्रता को कुण्ठित करनेका प्रयास जारी है । सभापति देउवा को कहना है कि माहामारी के बाहने में भी सरकार ने प्रेस स्वतन्त्रता को कुण्ठित किया है । विश्व प्रेस स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर संचारकर्मियों को शुभकामना सन्देश जारी करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है ।
सभापति देउवा ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा है– ‘माहामारी के समयम में भी प्रेस स्वतन्त्रता कुण्ठित करने की खतरा बढ़ गया है । सरकार की अभिव्यक्ति और व्यवहार में उसका संकेत दिख रहा है ।’ सभापति देउवा को यह भी कहना है कि सरकार की ओर से संसद् में पेश विधेयक भी प्रेस स्वतन्त्रता विरोधी है । उन्होंने कहा है– ‘सरकार द्वारा संसद् में पेश विधेयक तो प्रेस विरोधी है ही, लकडाउन के समय में भी मीडिया में हस्तक्षेप, दबाव और स्पाटीकरण की घटना हो रही है, जो प्रेस में सत्ता की संक्रमण को प्रष्ट करता है ।’
सभापति देउवा को मानना है कि प्रेस स्वतन्त्रता लोकतन्त्र की आधारस्तम्भ है, इसीलिए प्रेस के ऊपर कोई नियन्त्रणजन्य हरकत स्वीकार्य नहीं है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *