नेकपा स्थायी कमिटी बैठक वैशाख २५ गते
काठमांडू, ३ मई । सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) ने आगामी वैशाख २५ गते के लिए पार्टी स्थायी कमिटी बैठक आह्वान किया है । शनिबार शाम सम्पन्न पार्टी सचिवालय बैठक ने यह निर्णय किया है । पार्टी के भीतर जारी राजनीतिक द्वन्द्व को मध्यनजर करते हुए पार्टी ने २४ गते पार्टी सचिवालय बैठक और २५ गते स्थायी समिति बैठक आह्वान किया है । पार्टी प्रवक्ता नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा कि एजेण्टा तय करने के लिए स्थायी कमिटी बैठक से एक दिन पहले सचिवालय बैठक बुलाया गया है ।
स्मरणीय है, कुछ ही दिन पहले नेकपा स्थायी कमिटी के २० सदस्य की और से लिखित रुप में तत्काल स्थायी कमिटी बैठक मांग करते हुए पार्टी अध्यक्ष द्वय केपीशर्मा ओली और पुष्पकमल दाहाल को निवेदन दिया गया था । लेकिन प्रधानमन्त्री ओली को कहना था कि वर्तमान परिस्थिति में स्थायी कमिटी बैठक आवश्यक नहीं है । इधर माधव कुमार नेपाल और पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड समूह स्थायी किमिटी बैठक के पक्ष में थे । अन्ततः प्रधानमन्त्री भी रहे ओली एक कदम पीछे हटते हुए स्थायी कमिटी बैठक के लिए तैयार हो गए हैं ।