कर्णाली प्रदेश में प्रवेश निषेध, सभी सीमा क्षेत्र शील
काठमांडू, ५ मई । कर्णाली प्रदेश सरकार ने निर्णय किया है कि अब अन्य प्रदेश से कर्णाली प्रदेश में प्रवेश निषेध है । इसके लिए प्रदेश सरकार ने सभी सीमा नाका एक हफ्ता के लिए शील किया है । गत रात से ही कर्णाली प्रदेश में यह निर्णय लागू हो चुका है ।
सोमबार सम्पन्न प्रदेश विपद् व्यवस्थापन केन्द्र बैठक ने यह निर्णय किया है । बैठक ने निर्णय किया है कि अब सवारी साधन तथा पैदल यात्रा मार्फत कोई भी कर्णाली प्रदेश प्रवेश नहीं कर सकते हैं । कर्णाली प्रदेश के साथ सीमा जुड़े हुए क्षेत्र नेपालगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक होने के कारण संभावित जोखिम को मध्यनजर करते हुए प्रदेश सरकार ने यह निर्णय किया है ।
बैठक ने यह भी निर्णय किया है कि भारत लगायत अन्य देशों से प्रदेश के भीतर प्रवेश कर चुके नागरिकों की विवरण संकलन किया जाएगा, इसके लिए स्थानीय सरकार को जिम्मेदारी दी गई है । विदेश से आनेवालों का विवरण संकलन कर प्रदेश सरकार को देने की जिम्मेदारी स्थानीय सरकार को दी गई है । बैठक ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी दुर्गम क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मी तथा औषधीजन्य सामाग्री अभाव है तो हेलिकॉप्टर मार्फत सेवा दिया जाएगा ।