विजली गिरने से दो लोगों की मौत
रोल्पा, ७ मई । रोल्पा में आकाश से बिजुली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है । रोल्पा जिला स्थित लुंग्री गांवपालिका–२ सीर्प निवासी ६३ वर्षीय भिमबहादुर विक और ४० वर्षीय चित्रबहादुर पुन के घर नजदीक में रहे एक रुख में विजली गिर गई थी । रोल्पा पुलिस प्रमुख तथा पुलिस नायब उपरीक्षक चित्रबहादुर गुरुङ का कहना कहा कि वही घटना में पड़ कर विक और पुन की जान गई है । पुन और विक पड़ोसी हैं ।