Tue. Apr 29th, 2025

सीमा पर फसे नेपाली नागरिक को नेपाल लाए सरकार : कोइराला


माला मिश्रा जोगबनी । कांग्रेस का प्रभावशाली  नेता व पूर्व सांसद डॉ शेखर कोइराला ने सीमा पर फसे प्रवासी  नेपाली नागरिक को नेपाल लाने की मांग सरकार से किया है । श्री कोइराला ने कहा है कि  प्रवासी नेपाली मजदूर  नेपाल सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र के बिभिन्न विद्यालय व अन्य जगह है जिसमे बच्चे , महिला भी शामिल है जो काफी परेशान है  । उन्होंने सरकार से प्रक्रिया पूरा कर नेपाली नागरिक को नेपाल लाने का मांग करते हुए इस मामला को गंभीरता से लेने की बात कही है ।
श्री कोइराला ने  नेपाल आने बाले   को सुरक्षित तरीके से स्वदेश लाने की आग्रह सरकार से किया है । उन्होंने कहा है कि दूर दराज महानगरों से कष्ट उठाकर सीमा पर पहुचे लोगो को सुरक्षित तरीके चेक जांच कर नेपाल में लाने की मांग किया है ।
उन्होंने कहा कि भारत के बिभिन्न महानगर से कई दिनो तक पैदल या अन्य कष्ट उठाकर सीमा पर रूके लोग अवैध तरीके नेपाल आ रहे है जिससे खतरा और बढ़ सकता है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *