भारतीय भूमि में जाकर फसे हुए नेपाली लाने से नेपाल और भी जोखिम मेंः मुख्यमन्त्री पोखरेल
बुटवल, १८ मई । प्रदेश नं. ५ के मुख्यमन्त्री शंकर पोरखेल ने कहा है कि आजकल कई जनप्रतिनिधि सीमा क्षेत्र स्थित भारतीय भूमि में जाकर वहां फसे हुए नेपाली नागरिकों को नेपाल ला रहे हैं, जिसके चलते नेपाल में कोरोना संक्रमण की जोखिम और बढ़ गया है । इसतरह का कार्य रोकने के लिए उन्होंने अनुरोध भी किया है । मुख्यमन्त्री पोखरेल का कहना है कि भारतीय भूमि में ही कुछ दिन क्वारेन्टाइन में रखकर उन लोगों को प्राथमिकता के आधार में उचित व्यवस्थापन सहित नेपाल लाने का पहल होना आवश्यक है । उनका मानना है कि बिना व्यवस्थापन नेपाल लाने के कारण नेपाल में संक्रमण की जोखिम बढ़ने की संभावना है ।
रुपन्देही स्थित भैरहवा में आइतबार आयोजित पालिका प्रमुख, जिला प्रशासन कार्यालय तथा सुरक्षाकर्मियों के बीच सम्पन्न विचार–विमर्श के दौरान मुख्यमन्त्री पोखरेल ने ऐसा कहा है । कार्यक्रम कोभिड–१९ संकट व्यवस्थापन केन्द्र की ओर से आयोजित था । कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए मुख्यमन्त्री पोखरेल ने यह भी कहा है कि विपद् के समय में जनप्रतिनिधियों को ही अधिक जिम्मेवार होना जरुरी है, कमजोरी को अन्यन्त्र मोडकर समय व्यतित करने के बदले उन लोगों को समस्या समाधान की और क्रियाशील रहना चाहिए ।
मुख्यमन्त्री पोखरेल ने कहा कि आज प्रदेश के अन्दर कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसको मध्यनजर करते हुए आइसोलेशन वार्ड बिस्तार में प्रदेश सरकार क्रियाशील है ।