Tue. Apr 29th, 2025

जिधर देखो उधर ही एक ही रोना है “कोरोना”” है : लक्ष्मण नेवटिया

व्यङ्ग्य

पेट में क्वारेन्टाइन

घटना आज प्रात:काल की है,
सरकारी अस्पताल की है ,
डाक्टर डर रहा था
बच्चा पैदा होने में हो रही लेट से,
इतने में ही बच्चा चिल्लाया पेट से,
डाक्टरसाहब!
यहाँ पेट के क्वारेन्टाइन में नि:शुल्क
आनन्द से खाना पिना सोना है।
बाहर जन्मकर करूँगा भी क्या खाक!
जिधर देखो उधर ही एक ही रोना है
“कोरोना”” है।

लक्ष्मण नेवटिया,
विराटनगर -९

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *