चक्रवाती तूफान अम्फान का बंगाल में कोहराम, 12 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में भयावह चक्रवात के चलते 12 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बताया, बुधवार देर रात तक मिली जानकारी के मुताबिक कम से कम 12 लोगों की जान गई है। कई इलाकों में भारी तबाही हुई है। संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों मेें पहुंच नहीं बन सकी है। इसलिए नुकसान का वास्तविक आकलन नही हो पाया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हम कोरोना महामारी से ज्यादा नुकसान इस चक्रवात के कारण झेल रहे हैं।