नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या ५०० से अधिक, नयां २० संक्रमित पहचान में
काठमांडू, २२ मई । नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ५०० से अधिक हो गई है । शुक्रबार स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने कहा है कि पिछली बार नेपाल में २० नयां व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमितों की पहचान हुई है । २० नयां संक्रमित पहचान में आने के बाद नेपाल में इस वायरस से संक्रमित होनेवालों की संख्या ५०७ पहुँच गई है ।
मन्त्रालय ने कहा है कि पिछली बार कैलाली, बैतडी, बाँके और मोरङ में २० नयां संक्रमित पहचान में आए हैं । स्मरणीय है अभी तक नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ३ लोगों की जान गई है और ७० लोग ठीक होकर अपने घर वापस हो गए हैं ।