Tue. Apr 29th, 2025

आज संविधान संशोधन प्रस्ताव संसद् में पेश हो रहा है

काठमांडू, २७ मई । संविधान संशोधन प्रस्ताव आज संसद् में पेश होने जा रहा है । संसद् बैठक दिन २ बजे के लिए तय है । संसद् सचिवालय के अनुसार कानून मन्त्री शिवमाया तुम्बाहाङ्फे ‘नेपाल की संविधान दूसरा संशोधन विधेयक २०७७’ पेश करने की कार्यसूची तय हो चुका है ।
भारत द्वारा अतिक्रमित नेपाली भूमि लिम्पियाधुरा, कालापानी और लिपुलेक को समेटकर नेपाल ने नयां नक्सा जारी करने के बाद संविधान की अनुसूची ३ करेक्सन के लिए संविधान संशोधन हो रहा है । स्मरणीय है, वि.सं. २०७२ साल आश्वीन ३ गते जारी वर्तमान संविधान में इससे पहले भी एक बार संशोधन हो चुका है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *