Tue. Apr 29th, 2025

राष्ट्रपति को श्री ६ बनाने का षडयन्त्र क्यों ? : थापा

काठमांडू, ७ जून । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के सांसद् गगन थापा का आरोप है कि बजट मार्फत सरकार ने राष्ट्रपति को ‘श्री ६’ बनाने का षडयन्त्र किया है । संसद् में पेश बजट और मन्त्रालयगत विचार–विमर्श के दौरान आइतबार सहभागी होते हुए सांसद् थापा ने कहा कि शिक्षा मन्त्री ने राष्ट्रपति को ‘श्री ६’ बनाया है ।
सांसद् थापा को कहना है कि राष्ट्रपति शैक्षिक सुधार कार्यक्रम संघीयता और नेपाल की व्यवस्था के विरुद्ध है । उन्होंने आगे कहा– ‘राष्ट्रपति शैक्षिक सुधार कार्यक्रम बिगत दिनों की राजा की बक्सिस की तरह ही है । राष्ट्रपति जहां जाते हैं, वहां पैसा फेंकना संघीयता विपरित है, व्यवस्था विरुद्ध है । इसतरह के कार्यक्रम के लिए गत साल तक ५ अरब विनियोजन होता था, उसको बढ़ाकर ६ अरब बनाया गया है, क्यों ?’
इसीतरह विद्यूतीय सवारी खरीद प्रकरण को लेकर भी सांसद् यादव ने प्रश्न किया है । उनका कहना है कि अर्थ मन्त्री का नियत इसमें सही नहीं दिखाई देती । सांसद् थापा ने विद्यूतीय गाडी खरीद प्रकरण में नेकपा सांसदों प्रति भी प्रश्न किया कि क्यों वे लोग चुप रह रहे हैं ?

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *