Fri. Mar 29th, 2024

मनोज बनैता, सिरहा, ७जुन ।



नेपाल से संस्था के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक श्री रौशन प्रेमाचार्य जी ने बताया की विश्वव्यापी करोना संक्रमण के इस युग में सोशल डिस्टेन्सिंग को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक एवं आध्यात्मिक संस्था “सप्तम् रहस्य फाउंडेशन” के द्वारा, संस्था के संस्थापक सह संरक्षक आध्यात्मिक गुरु आचार्य श्री कल्याण मित्र पावन महाराज जी के दिशा निर्देश पर ‘वसुधा कल्याण आश्रम’ के तत्वाधान में सम्पूर्ण विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को पिछले कुछ समय से ऑनलाइन सम्मानित करने का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है एवं सामाजिक मंचों से जुड़े लोग इसकी सराहना भी कर रहे हैं।

आचार्य जी के अनुसार यह एक मुहिम है जिसमें अभी तक भारत, नेपाल, कनाडा, नाइजीरिया, श्रीलंका, अमेरिका आदि विभिन्न देशों से चुने गए विभूतियों को यह सम्मान दिया जा चुका है। चिकित्सा सेवा, पत्रकारिता, कृषि, प्रौद्योगिकी, शिक्षण, रक्षा, अध्यात्म, प्राचीन भारतीय ज्ञान, व्यापार, वाणिज्य, समाज-सेवा, साहित्य-कला, खेल आदि क्षेत्रों में कार्यरत नागरिक इसमें शामिल हैं। वरिष्ठ साहित्यकार श्री शारदा चरण शारदा, श्री शिवदास पांडेय, वरिष्ठ कवियीत्रि इन्दु सिन्हा जी, उदय नारायण सिंह, पुष्पा सिंह, पुष्पा गुप्ता, जी, कुमार विरलजी, नंद किशोर प्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार सुशील श्रीवास्तव, मेजर हर्ष कुमार, चन्द्रमणि ब्रह्मदत्त, युवा कवि आशीष श्रीवास्तव, ए बी शरण, प्रीति सिन्हा, गायिका सोनू मुस्कान, डॉ प्रवीण शर्मा(सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली), डॉ ब्रजेश कुमार, स्वामी पराशरानन्द, हैदराबाद से बुद्धपाला भिक्खु जी, श्रीलंका से आर्यविमल भंते, संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजकों में नाइजीरिया से प्रवीण कुमार, नेपाल से रौशन प्रेमाचार्य, एवं टोरंटो से राजीव रंजन आदि सम्मानित हो चुके हैं। इसी मुहिम के अंतर्गत आचार्य जी के द्वारा भारत से नाइजीरिया, श्रीलंका, नेपाल और कनाडा के प्रवासी भारतियों को “महामारी की समस्या और भयमुक्त आध्यात्मिक निदान” विषय पर ऑनलाइन सभा भी आयोजित किए जा रहे हैं। अभी यह मुहिम जारी है और निश्चित रूप से समाज और राष्ट्र को इस संकट के समय में भी निरंतरता से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है। विदित हो कि यह संस्था मानव कल्याण, विरासत, संस्कृति और बौद्धिक विकास में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी भूमिका में है।



About Author

यह भी पढें   होली की हुड़दंग में हुई गैंग फाइट दो की हत्या
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: