Tue. Apr 29th, 2025

भारत द्वारा नेपाल में ५६ उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनःनिर्माण में सहयोग

 

काठमान्डाै

नेपाल के गोरखा, नुवाकोट, धादिङ्, दोलखा, काभ्रेपलाञ्चोक, रामेछाप और सिन्धुपाल्चोक जिला के ५६ उच्चमाध्यमिक विद्यालय के पुनःनिर्माण हेतु भारतीय राजदूतावास तथा नेपाल सरकार शिक्षामन्त्रालय अन्तर्गत के केन्द्रीयआयोजना कार्यान्वयन इकाई ने ७ सम्झौता पत्र में हस्ताक्षर किया है । नेपाल में भूकम्पपश्चात के पुनर्निर्माण कार्यक्रम अन्तर्गत भारत सरकार के नेरु २.९५ अर्ब आर्थिक सहयोग में इन विद्यालयों का पुनःनिर्माण कराया जाएगा ।


नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरुप पुनःनिर्माण होगा । विद्यालयपूर्वाधार में शैक्षिकभवन, कक्षा, फर्निचर और छात्र तथा छात्रा के लिए सफाइ की सुविधा रहेगी । भूकम्प प्रतिरोधी संरचना पुनर्निर्माण के क्षेत्र में भारत का प्रमुख संस्थान केन्द्रीयभवन अनुसन्धान संस्थान, रुड्की द्वारा इन विद्यालयों के पुनःनिर्माण के लएि प्राविधिक सहयोग प्रदान करेगा ।
भूकम्पपश्चात के पुनर्निर्माण परियोजना लगायत नेपाल के सामाजिक–आर्थिक विकास के लिए नेपाल सरकार और इसके निकायों के साथ सहकार्य को निरन्तरता देने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्घ है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *