Wed. Apr 23rd, 2025

नारायणी अस्पताल को १८५० आरडीटी कीट हस्तान्तरण

दूसरा पीसीआर म‘सिन भी लाने की प्रतिबद्धता

वीरगंज, ८ जून । कोरोना वायरस रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिए प्रदेश २ सरकार की ओर से नारायणी अस्पताल को १८५० पीस आरडिटी किट सहयोग स्वरुप प्रदान किया गया है । आरडिटी किट सहित नारायणी अस्पताल जाकर प्रदेश २ सरकार के अर्थ राज्य मन्त्री उषा देवी यादव तथा संघीय सांसद प्रदिप यादव ने संयुक्त रुप में उक्त सामाग्री नारायणी अस्पताल के निमित्त मेडिकल सुपरीटेन्डेन्ट विरेन्द्र बहादुर प्रधान को हस्तान्तरण किया गया है ।
राज्य मन्त्री यादव ने कहा कि नारायणी अस्पताल में किट अभाव के कारण कोरोना भाइरस जाच बन्द होने की खबर सार्वजनिक हो गया था, इसी तथ्य को मध्यनजर करते हुए चेक–जाच में कोई भी कमी ना हो, इसी उद्देश्य के साथ १८५० वटा आरडिटी किट सहयोय किया गया है । राज्यमन्त्री यादव तथा संघीय सांसद प्रदीप यादव ने य भी प्रतिबद्धता व्यक्त किया है कि वीरगंज में १ और पिसीआर म‘शिन तथा करिब ८ हजार पीस भिटिएम भी लाया जाएगा । सोमबार बीरगन्ज में उद्योग–व्यवसायियों के साथ आयोजित विचार–विमर्श के बाद उन लोगों ने ऐसा प्रतिबद्धता व्यक्त किया है ।
कार्यक्रम में जनता समाजवादी पार्टी पर्सा के अध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला सचिव तबरेज अहमद, विधार्थी नेता निखिल वर्णवाल, प्रकाश शर्मा जैसे व्यक्तियों की उपस्थिति रही ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed