अभी १० अर्ब का हिसाब खोजने का समय नहीं है, कोरोनाविरुद्ध केन्द्रित होने का समय है ।’ प्रम ओली
२८ जेठ, काठमाडौं ।
प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि अभी कोरोना नियन्त्रण तथा उपचार में खर्च हुए १० अर्ब रुपैयाँ का हिसाब खोजने का समय नही है। उन्होंने कहा हर बात में अनियमितता देखने की प्रवृत्ति से बाहर आइए ।

प्रधानमन्त्री तथा मन्त्रिपरिषद कार्यालय के बजट पर उठे सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘अपनी एक प्रणाली है । केन्द्र प्रदेश और स्थानीय तह में रकम भेजती है । और हर दिन लेखा परीक्षण नहीं होता है। अभी सभी काम में अधिक केन्द्रित हुए हैं ।’
उन्होंने कहा , ‘अभी १० अर्ब का हिसाब खोजने का समय नहीं है, कोरोनाविरुद्ध केन्द्रित होने का समय है ।’