नेपाल में कुल संक्रमितों की संख्या ५३३५ कोरोना से मरने वालों की संख्या १८ हुई
पिछले समय में २४ घण्टा में २७३ लोगों में कोरोना भाइरस (कोभिड-१९) का संक्रमण पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमित की संख्या ५३३५ हो गई है ।
कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु हो गई है ।

कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मृत्यु होने की जानकारी स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने दी है । मन्त्रालय के प्रवक्ता डा. जागेश्वर गौतम के अनुसार पर्सा के २५ वर्षीय पुरुष और निजगढ, बारा के ५ वर्षीय बालक की मृत्यु हुई है ।
इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वालों की संख्या १८ हो गई है ।