Fri. Apr 19th, 2024

कैलास दास । २५ फरवरी, जनकपुर । मधेशी जनअधिकार फोरम के केन्द्रीय नेता एवं पूर्व राज्य मन्त्री संजय कुमार साह ने कहा है कि मधेशी जनता अगर अभी नही जागी तो  हजार वर्ष पिछे पड जायेंगे। उन्होने कहा कि २५० वर्ष से खसवादी शासक मधेशी जनता को  शोषित कर रखा है । इसलिये अगर अभी भी अपनी अधिकार के लिए ये लोग सडक पर नही उतरेंगे तो अब हजार वर्ष पिछे हो जायेंगे । सन्त शिरोमणी गुरु रविदास जन्मोत्सव के प्रमुख अतिथि के आसन ग्रहण करते हुये उन्होने  कहा कि मधेशी जनता अपना पेट भरने के लिए वैदेशिक रोजगारी मे गए हुए है । वहीं पहाडी शासकवर्ग प्रहरी, सेना, सिडियो, एसपी बनकर अपने ही देश मे मधेशी समुदाय पर शासन चला रहा है । पूर्व राज्य मन्त्री साह ने मधेश मे राजनीति कर रहे मधेशी नेता इमान्दार नही होने के कारण मधेश मे अभी भी विभेदीकरण और विकास नही हो पाया है । उन्होने  कहा की मधेशी नेता मधेश से बडे बडे पदो पर जित के तो जाते है लेकिन विकास और उन्नति के नाम पर खासवादी का पिछलगुवा बनकर रह जाते है । इस प्रकार के राजनीति करने वाले को बहिष्कार करने की आवश्यकता है  ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: