Fri. Mar 29th, 2024

नेकपा बैठक दो दिनों के लिए स्थगित

काठमांडू, २ जुलाई । । सत्ताधारी दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) की स्थायी कमिटी बैठक दो दिनों के लिए स्थागित हो गई है । पार्टी की आन्तरिक विवादों के कारण राजनीतिक वृत्त में पार्टी विभाजन की आशंका तक होने लगी है । ऐसी ही पृष्ठभूमि में नेताओं की भागदौड़ जारी रहते वक्त ही बैठक को स्थगित किया की गई है ।
पार्टी के अधिकांश सदस्य प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली को पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमन्त्री दोनों पद से इस्तिफा देने के लिए कह रहे थे । पार्टी विवाद को मिलाने के लिए पार्टी के दो शीर्ष नेता पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड और केपीशर्मा ओली पक्ष बीच आज विभिन्न चरणों में विचार–विमर्श हुई थी ।
पिछली बार प्रचण्ड राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी से मिलने के लिए शितल निवास पहुँच गए थे, उसके बाद आयोजित बैठक शनिबार तक के लिए स्थगित की गई है । नेताओं को कहना है कि शनिबार आयोजन होनेवाला स्थयी कमिटी बैठक से पूर्व बिहीबार और शुक्रबार दो अध्यक्षों के बीच विचार–विमर्श होनेवाली है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: