धरती से टकराते ही टुकड़ों में बिखर गया सेटेलाइट
आखिरकार 20 सालों से अंतरिक्ष में भ्रमण कर रहा यूआरएस सेटेलाइट का सफर खत्म हो गया। नासा का कहना है कि यूएआरएस सेटेलाइट के टुकड़े धरती पर गिर चुके हैं। यह उपग्रह धरती से टकराते ही चूर-चूर हो गया।
वहीं, सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दावा किया गया है कि सेटेलाइट के टुकडे़ पश्चिमी कनाडा के कैलगरी इलाके में ओकोटॉक्स नामक कस्बे में गिरे हैं। भारतीय समय के मुताबिक यह टक्कर दोपहर पौने एक बजे हुई।
इससे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चेतावनी दी थी कि पृथ्वी का चक्कर लगा रहा एक बेकार सेटेलाइट इस हफ्ते कभी भी धरती पर गिर सकता है। ट्रक जितना बड़ा ये सेटेलाइट 1991 में लॉन्च किया गया था। इस सेटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने का मकसद ओजोन लेयर के बाहरी वातावरण का अध्ययन था। 14 साल तक काम करने के बाद इस सेटेलाइट ने काम करना बंद कर दिया था।
हालांकि नासा ने इस सेटेलाइट के टकराने से पृथ्वी को होने वाले नुकसान को न के बराबर बताया था। यह सेटेलाइट 35 फुट लंबा और 15 फुट चौड़ा था।