Fri. Mar 29th, 2024

विश्व स्वास्थ्य संगठन नेपाल कार्यालय की अपीलः भौतिक दूरी बनाएं रखें

३ अगस्त, काठमांडू । विश्व स्वास्थ्य संगठन का नेपाल प्रतिनिधि जोस भैण्डेलर ने अपील किया है कि कोभिड–१९ संक्रमण के खतरा को कम करने के लिये भौतिक दूरी कायम करें ।
कुछ दिन पहले सरकार द्वारा लकडाउन हंटाने के बाद लोगों ने अपने व्यवहार में परिवर्तन नहीं लाया जिससे संक्रमण बढता ही जा रहा है । संक्रमण कम करने के लिये एक आपस की दूरी बहुत महत्वपूर्ण है । परन्तु व्यक्तियों द्वारा यह नियम पालन नहीं करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेपाल प्रतिनिध भ्याण्डेलर ने दुरी कायम करने के लिये अपील किया है ।
भैण्डेलर ने अपील किया है कि खांसने अथवा छिंकने से यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है इसलिये सबसे सुरक्षित उपाय है दूरी बरकरार रखें । उन्होंने आग्रह करते हुए कहा है कि कम से कम एक मिटर की दूरी रखते हुए कार्य करें । उसी प्रकार मास्क का प्रयोग और साबून से हाथ धोने की आदत डालें ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: