जनकपुर जिला प्रशासन मे शिक्षकों व्दारा धरना ।
जनकपुर । २३,मार्च ,कैलास दास । राहत शिक्षकों ने जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा मे फिर से धर्ना शुरु कर दिया है । नक्कली प्रमाणपत्रधारीयो के तलब सहित प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इसकी जाँच की माँग को लेकर ५ शिक्षको ने धरना शुरु किया है ।
आमरण अनशन पर पीडित राहत शिक्षक हकहित संरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक सुमित्रा यादव, रीता यादव, अनुराधादेवी दास, सुशीला सिंह और अमृता यादव बैठी है ।
कानुनी प्रक्रिया पुरा करके शिक्षक पेसा मे संलग्न धनुषा जिल्ला के ७० शिक्षकों को १८ महिने से तलब उपलब्ध नही कराकर नक्कली प्रमाणपत्रधारीयो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है ।