Sat. Sep 7th, 2024

education officeजनकपुर । २३,मार्च ,कैलास दास । राहत शिक्षकों ने जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा मे फिर से धर्ना शुरु कर दिया है । नक्कली प्रमाणपत्रधारीयो के तलब सहित प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने हेतु इसकी जाँच की माँग को लेकर ५ शिक्षको ने धरना शुरु किया है ।



आमरण अनशन पर पीडित राहत शिक्षक हकहित संरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक सुमित्रा यादव, रीता यादव, अनुराधादेवी दास, सुशीला सिंह और अमृता यादव बैठी है ।

कानुनी प्रक्रिया पुरा करके शिक्षक पेसा मे संलग्न धनुषा जिल्ला के ७० शिक्षकों को १८ महिने से तलब उपलब्ध नही कराकर नक्कली प्रमाणपत्रधारीयो को प्रत्येक सुविधा उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है ।

नियुक्ति तिथि और अध्यापन अनुमतिपत्र जारी तिथि मिलान करके जाँच किया जाए, एकमुष्ट तलब उपलब्ध किया जाए, फर्जी चिठी के आधार मे नियुक्ति करने वाले प्रधानाध्यापक को कार्रवाई कर और आन्दोलनरत पक्ष सम्मिलित छानबिन समिति गठन करने की भी माँग भी किया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: