Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

आज की शाम -हिंदी के नाम : नेपाल मारवाडी लेखक मञ्च द्वारा आयोजित

*मनीषा मारु, बिराटनगर। “नेपाल मारवाडी लेखक मञ्च द्वारा” १४ सितम्बर २०२० को हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में मारवाडी साहित्यकारों की सहभागिता से आयोजित श्रीमान लक्ष्मण जी नेवटिया के नेतृत्व में ऑनलाइन हिन्दी भव्य काव्य गोष्ठी “आज की शाम -हिंदी के नाम” सुंदर और सुचारू रूप से संपन्न हुई।
“अपनी संस्कृति में फिर से जान भरने के लिए एक सुंदर प्रयास किया गया।” जिसमें नेपाल के मारवाड़ी समाज के 30 हिंदी साहित्यकारों ने अपनी- अपनी रचनाओं के साथ सुंदर सहभागीता दिखाई।
*कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संयोजन किया “मनीषा मारू” ने और सह संयोजिका की सुंदर भूमिका निभाई “किरण अटल, मिलन नौलखा ,प्रियंका अग्रवाल पेडीवाल” ने ।
“श्रीमती सुधाजी गट्टानी” र्ने सभा- अध्यक्ष के पद को ग्रहण कर मान बढ़ाया।”

यह भी पढें   स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है – प्रधानमंत्री

“श्रीमती निर्मला जी जोशी , श्रीमान किशोर धनावत , श्रीमती सुलोचना धनावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।”
“इसके बाद विशिष्ट सदस्य के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमान लक्ष्मण जी नेवटिया और श्रीमान जयप्रकाशजी चैन वाला , श्रीमान किशोरजी धनावत ने अपना मंतव्य रख कार्यक्रम को सुचारू किया”
अपने सुंदर शब्दों को पिरोते हुए, किसी ने हिंदी भाषा में फिर से प्राण भरे , तो किसी ने नारी शक्ति को दर्शाया, किसी ने बचपन की याद दिलाई, तो किसी ने माता-पिता की करुणा सुना हृदय नीर बहाया, किसी ने कोरॉनाकाल की सत्यता को बतलाया, तो किसी ने फेसबुक, यूट्यूब ,व्हाट्सएप का गुणगान गया, किसी ने जीवन के रंगमंच को कुछ शब्दों में ही गुदगुदाया, तो किसीने नारी वेदना को उजागर किया , किसी ने ओजस्विनी बानी से अपनी रचना को गर्जया। तो किसीने संयुक्त परिवार का रस पान कराया ।सबने अपनी रचना को प्रेरक बना सुंदर माहौल बनाया।
श्रोता और वक्ता दोनों ने ही लगातार चल रहे कुल 3 घंटे के कार्यक्रम को पूरे संयम के साथ, साथ देकर अपना- अपना महत्वपूर्ण किरदार निभाया। जिनकी नामवली बताते हुए दिल बार बार रहा हर्षया…..सभी रचनाकारोंकी प्रस्तुतियां आकर्षक, स्तरीय होनेरहके साथ साथ कर्णप्रिय  थी । सभी सहभागी के नाम क्रमशःइस तरह से हैं…..
१.श्रीमती निर्मला जोशी २.श्रीमान लक्ष्मणज नेवटिया३.श्रीमान जयप्रकाश चैनवाला४.श्रीमती उषा चैनवाला५.श्रीमती सुधा गट्टानी६.श्रीमती कमला भंसाली७.श्रीमान किशोर धनावत८.श्रीमती सुलोचना धनावत९.श्रीमती अनिता सोनी१०.श्रीमती अनिता अटल११.श्रीमती गिरिजा सारडा१२.श्रीमती इन्दु तोदी१३.श्रीमान गिरिराज अटल१४.श्रीमती सारिकाज गोयल(धरान)१५.श्रीमती सारिका अग्रवाल(बिर्तामोड)१६.श्रीमती वर्षा राठी१७.श्रीमती अन्नु जैन१८.श्रीमती चाँदनी अग्रवाल१९.श्रीमती स्वाति अग्रवाल२०.श्रीमती मधु नाहटा२१.श्रीमती अमिता पेडिवाल२२.श्रीमती दीपा खेडिया२३.श्रीमती रीता चितलांगिया२४. प्रेम पारख२५.कुमार वैभव नाहटा२६. श्रीमती किशोरी शारडा२७.श्रीमती किरण अटल२८.श्रीमती मिलन नौलखा२९.श्रीमती प्रियंका पेडिवाल अग्रवाल३०. श्रीमती मनीषा मारू।
अंततः श्रीमान प्रकाश चैनवाला ने अपने दो शब्द रख शुभकामनाए और बधाई दी । सुंदर ,सुचारू कार्यक्रम से प्रभावित हो, आशा ही नहीं उम्मीद भी जताई ,कि अगले होने वाले कार्यक्रम में, इससे भी ज्यादा लोग मारवाड़ी समाज से इसमें जुड़ेगे इन शब्दों के साथ ही कार्यक्रम का सुंदर समापन किया।

(हिमालिनी परिवार इस भव्य काव्य संध्या आयोजन के लिये “नेपाल मारवाडी लेखक मञ्च ” के सभी सदस्यों को को हार्दिक बधाई तथा शुभकामना देती है) श्वेता दीप्ति, सम्पादक ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *