Sun. Oct 13th, 2024

११५४ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी, २४ घंटों की अवधि में १६ व्यक्ति की मृत्यु

काठमांडू, २१ दिसम्बर । पिछले २४ घंटों में नेपाल में ११५४ नयां व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । नयां संक्रमितों के साथ नेपाल में कूल संक्रमितों की संख्या ६५२७६ पहुँच गई है । इसमें से सिर्फ १७६११ व्यक्ति ही संक्रिय संक्रमित हैं, बांकी संक्रमित कोरोना से ठीक होकर डिश्चार्ज हो चुके हैं ।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार पिछले २४ घंटों में डिश्चार्ज होनेवालों की संख्या १००५ हैं । इसतरह डिश्चार्ज होनेवालों की कूल संख्या ४७२३८ हैं । मन्त्रालय के अनुसार पिछले २४ घंटों में कोरोना से संक्रमित १६ व्यक्ति की मृत्यु हुई है । नयां मृतकों के साथ कोरोना संक्रमण के बाद मरनेवालों की कूल संख्या ४२७ पहुँच गई है ।
मन्त्रालय के अनुसार पिछली बार मरनेवाले कोरोना से संक्रमित व्यक्ति और उनकी निवास स्थान निम्न है–
झापाः ७२ वर्षीय पुरुष
सुनसरीः ४९ वर्षीय पुरुष
पर्साः ८८ वर्षीय पुरुष
भक्तपुरः ८४ वर्षीय पुरुष
६२ वर्षीय पुरुष
काठमांडूः ५८ वर्षीय पुरुष
७३ वर्षीय पुरुष
मकवानपुरः १७ वर्षीय महिला
६८ वर्षीय पुरुष
लितपुरः ५८ वर्षीय महिला
६१ वर्षीय पुरुष
चितवनः ५५ वर्षीय पुरुष
दोलखा ः ५२ वर्षीय महिला
रुपन्देहीः ६७ वर्षीय पुरुष
बाँके ः ५० वर्षीय पुरुष
५९ वर्षीय पुरुष
कूलः १६



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: