हिन्दू राष्ट्र और राजतन्त्र वापसी के लिए काठमांडू में प्रदर्शन, गणतन्त्र और संघीयता विरुद्ध नारेबाजी
काठमांडू, ३० नवम्बर । हिन्दू राष्ट्र और राजतन्त्र वापसी संबंधी मांग करते हुए आज सोमबार राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन हुआ है । राष्ट्रीय शक्ति नेपाल उपत्यका आन्दोलन परिचालन समिति के नाम से काठमांडू में प्रदर्शन हुआ है । प्रदर्शनकारियों ने पृथ्वीनारायण शाह के फोटो अंकीत प्लेकार्ड लिया था ।
माइतीघर मण्डला से नयाँ बानेश्वर तक उन लोगों प्रदर्शन किया है । प्रदर्शनकारियों ने ‘राजा आए, देश बचाए’ नारा लगाए थे और प्रदर्शनकारियों ने हाथ में राष्ट्रीय झण्डा लिया था । उन लोगों ने गणतन्त्र, संघीयता और धर्मनिरपेक्षता के विरुद्ध नारे लगए थे ।
पदर्शनकारियों का मांग है कि देश संघीयता को खारीज कर देख में पुनः राजतन्त्र को स्थापना करना चाहिए । प्रदर्शनकारियों में हिन्दू राष्ट्र के पक्षधर रहे नेपाली कांग्रेस तथा अन्य दलों के समर्थक कार्यकर्ता भी शामील हैं । नेपाल विद्यार्थी संघ के संस्थापक अध्यक्ष वीपीन कोइराला भी प्रदर्शन में शामील थे ।