विराटनगर मे भगवान महावीरका २६१२वीं जन्म जयन्ती
२४,अप्रिल,बिराटनगर,माला मिश्रा । भगवान महावीरका २६१२वीं जन्म जयन्ती श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, विराटनगर मे भव्य रुप से मनाया गया । सुबह ५।३० बजे श्री हेमन्त पगलिया के संयोजन मे प्रभात फेरी का कार्यक्रम आयेजना किया गया । उसके बाद १०।०० बजे समणी निर्देशिका शारदा प्रज्ञाजी के सान्निध्य मे भगवान महावीर के ४ सिध्दान्तुक कार्यक्रम शरु हुआ । इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी जिल्ला प्रशासक श्री तारानाथ गौतम थे । पर्यावरण वचाऔ विषय मे पतंग प्रतियोगिता रखी गयी । समणी श्रीजी ने फरमाया भगवान महावीर जन्में चैत्र शुक्ला त्रयोदशी को राजघराने में लेकिन धर्मक्रान्ति कर रुढीवादी की छाया में पल रहे समाज को अध्यात्म के निर्मल स्वरुप का दर्शन करवाया । अहिंसा परमो धर्म का सुत्र देकर विश्व में शान्ति का साम्राज्य स्थापित किया । सहनशीलता का मंत्र देकर सम्बन्धों की डोर को मजबुत किया ।
आज के युग मे भगवान महावीर के आर्दशो को अपनाए । ज्ञानशाला के बच्चों ने मधुर कव्वाली प्रस्तुत किए । इस कार्यक्रम के संयोजक गुलाबचन्द डागा थे । अन्य सहयोगी सभा अध्यक्ष विजयराज डागा, सचिव सुरेन्द्र नौलाखा, प्रभा महनौत, बिकाश लालवानी, मौहित लालवानी, हेमन्त पुगलिया एवं समस्त जैन समाज थे ।


