१५ वाँ अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस नेपालगंज मे ।
पवन जायसवाल, नेपालगन्ज । १५ वाँ अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के अवसर पर आज यहाँ नवजात शिशुओं को कपडा वितरण किया गया । इस अवसर में आज स्थानीय भेरी अञ्चल अस्पताल मे २६ नवजात शिशुओं को कपडा वितरण किया गयाथा ।
युनिभर्सल पिस फेडरेशन नेपाल के मध्यपश्चिमाँचल क्षेत्रीय समितिद्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में भेरी अञ्चल अस्पताल का मेडिकल सुपरिन्टेन्डेण्ट तथा अस्पताल प्रमुख वरिष्ठ वालरोग विशेषज्ञ डा. पिताम्बर सुवेदी, वरिष्ठ पत्रकार एवम् पिस एम्बेसेडर पूर्ण लाल चुके नें उन नवजात शिशुओं को नेपाली ढाखा के सिलाए हुय तयारी कपडा के सेट वितरण किया था ।
उसा अवसर पर युनिभर्सल पिस फेडरेसन नेपाल के क्षेत्रीय समिति के संयोजक रुप सिंह भण्डारी, युनिभर्सल पिस फेडरेसन के अन्तराष्टिय प्रतिनिधि डिभाइन चानस, अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिङ स्टाफ लगायत कई लोग की सहभागिता रही ।
इस वक्त उक्त अस्पताल के मातृ शिशु वार्ड, जनरल वार्ड और आई.सि.यु¬. कक्ष में २६ नवजात शिशुओं उपचार करा रहे है ।
संयुक्त राष्ट्र संघद्वारा घोषणा किया गया अन्तर्राष्ट्रिय परिवार दिवस नेपाल में भी विगत कुछ वर्ष सें मनाते आरहे हैं । गत वर्ष १४ वाँ अन्तर्राष्ट्रिय परिवार दिवस के अवसर पर मध्यपश्चिमाँचल क्षेत्रीय समितिद्वारा बाँके जिला के भुजई गाउँ में स्थित श्री पाटेश्वरी प्राथमिक विद्यालय के करीब ३०० विद्यार्थी को टिफिन बक्स वितरण किया गया था । यह जानकारी क्षेत्रीय समिति के संयोजक रुप सिंह भण्डारी नें हिमालिनी को दिया ।
१५ वाँ अन्तर्राष्ट्रिय परिवार दिवस के अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव वान कि मुन ने भी शुभकामना सन्देश दिया था ।
उल्लेखनीय है कि युनिभर्सल पिस फेडरेशन संयुक्त राष्ट्र संघ में आवद्ध विश्व शान्ति, भातृत्व, पारिवारिक सुख शान्ति के लिय नेपाल में भी क्रियाशील अन्तर्राष्ट्रीय संस्था है । विश्व एक मकान और समस्त मानव जाति एक परिवार के मान्यता रखने वाला युनिभर्सल पिस फेडरेशन नेपाल के मध्यपश्चिमाँचल क्षेत्रीय समितिद्वारा विगत पाँच वर्ष सें विविध सामाजिक और मानवकल्याणकारी कार्यक्रम करते आरहे हैं ।