प्रधानमंत्री सर्वोच्च अदालत को धमकी दे रहे हैं : कोइराला
काठमाडौं ।
नेपाली कांग्रेस नेता डा. शेखर कोइराला ने कहा है कि संसद् पुनर्स्थापना के मुद्दा देख रहे सर्वोच्च अदालत को प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने धमकी दी है ।
‘पहले निर्वाचन आयोग को सूर्य चिह्न देने के लिए धम्की दी थी, कल विराटनगर में सर्वोच्च अदालत को धम्की दी है ।’ कल के भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था कि अगर अदाललत विघटन को बदर करती है तो आनददेोलन किया जाएगा । कोइराला ने इसी बात का उल्लेख करते हुए उक्त बातें कही ।