भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसे काम करनेवाला हूं, जो आयोग के इतिहास में ही उल्लेखनीय रहेगाः आयुक्त राई
काठमांडू, २७ फरवरी । अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग के प्रमुख आयुक्त प्रेम कुमार राई ने दावा किया है कि आयोग भ्रष्टाचार के विरुद्ध ऐसे काम करना चाहती है, जो आयोग के इतिहास में ही उल्लेखनीय रह सके । काठमांडू स्थित घट्टेकुलो समाज द्वारा शुक्रबार आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने ऐसा कहा है । उन्होंने कहा है कि जनअपेक्षा अनुसार भ्रष्टाचार नियन्त्रण के लिए आयोग प्रभावकारी काम करने जा रही है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए प्रमुख आयुक्त राई ने कहा कि नागरिक की अपेक्षा और मीडिया द्वारा उठाए सवालों को मध्यनजर करते हुए कानून की दायरा में रहकर काम करना आयोग की जिम्मेदारी भी है । उन्होंने आगे कहा– ‘नागरिक समाज और जनता की आवाज है कि भ्रष्टाचार बढ़ रही है, उसको नियन्त्रण करना चाहिए । मेरी भी चाहत है कि आयोग के इतिहास में जो काम नहीं हो सका, उसको मैं कर सकूँ, इसके लिए मैं प्रतिबद्धता भी व्यक्त करता हूँ ।’